आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को हराया

Last Updated 07 Jun 2019 06:23:14 AM IST

आठवें नंबर के बल्लेबाज नाथन कोल्टर नाइल (92 रन) की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और उनकी पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (73) के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बाद तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (46 रन पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप मुकाबले में वेस्ट इंडीज को गुरुवार को 15 रन से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।


अर्धशतकीय पारी के दौरान स्टीव स्मिथ शॉट लगाते हुए।

कोल्टर नाइल (92) और स्टीवन स्मिथ (73) ने ऑस्ट्रेलिया को संकट से बाहर निकाल कर 49 ओवर में 288 रन की मजबूत स्थिति में पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया ने फिर वेस्ट इंडीज की चुनौती को नौ विकेट पर 273 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को हराने के बाद वेस्ट इंडीज को भी हराया जबकि पाकिस्तान को हराने वाली वेस्ट इंडीज को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। वेस्ट इंडीज इस हार के लिए खुद जिम्मेदार रहा क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया को अपनी शुरुआती पकड़ से निकलने का मौका दे दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद खौफनाक शुरुआत करते हुए अपने चार विकेट मा 38 रन पर और छह विकेट 147 रन पर गंवा दिए थे लेकिन कोल्टर नाइल ने अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को मजबूती दे दी। कोल्टर नाइल ने मा 60 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 92 रन की बेशकीमती पारी खेली और कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। स्मिथ ने 103 गेंदों पर 73 रन में सात चौके लगाए। 31 वर्षीय कोल्टर नाइल का यह पहला अर्धशतक था और यह ऐसे समय बना जब ऑस्ट्रेलिया को इसकी सख्त जरूरत थी। इससे पहले उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रन था और इस मैच से पहले उन्होंने 28 मैचों में 154 रन बनाये थे लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने 92 रन ठोक डाले। कोल्टर नाइल के 92 रन विश्व कप के इतिहास में आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पीछे छोड़ा और फिर विश्व कप इतिहास में किसी आठवें नंबर के बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला। यह एकदिवसीय क्रिकेट में आठवें और उससे नीचे के किसी बल्लेबाज का दूसरा संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है।

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले क्षेारक्षण करना का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही झकझोर दिया। कप्तान आरोन फिंच 6, डेविड वार्नर 3, उस्मान ख्वाजा 13 और ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना आउट हो गए। मार्कस स्टॉयनिस 19 रन बनाकर आउट हुए। स्मिथ ने फिर एलेक्स कैरी के साथ छठे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। कैरी ने 55 गेंदों पर 45 रन में सात चौके लगाए। इसके बाद स्मिथ और कोल्टर नाइल के बीच शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह संकट से बाहर निकाल लिया। स्मिथ टीम के 249 के स्कोर पर आउट हुए। कोल्टर नाइल ने रन बनने का सिलसिला जारी रखा और नौंवें बल्लेबाज के रूप में 284 के स्कोर पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की पारी 288 रन पर सिमटी। वेस्ट इंडीज ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पर जो पकड़ बनायी थी वह उन्होंने मध्य ओवरों के बाद गंवा दी। ¨वडीज की तरफ से कालरेस ब्रेथवेट ने 67 रन पर तीन विकेट लिए जबकि ओशाने थामस, शेल्डन कोट्रेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट लिए।
वेस्ट इंडीज की पारी की शुरुआत में ओपनर क्रिस गेल दो बार डीआरएस का सहारा लेकर बचे लेकिन 17 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर पगबाधा हो गए। इससे पहले एविन लुइस एक रन बनाकर आउट हो गए थे। युवा बल्लेबाज शाई होप ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और 105 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 68 रन बनाये। निकोलस पूरन ने 36 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 40 रन बनाये। शिमरॉन हेत्माएर ने 21 और आंद्रे रसेल ने 15 रन बनाये। कप्तान जैसन होल्डर ने 57 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये। कालरेस ब्रेथवेट ने 16 रन बनाये। 
 स्कोर बोर्ड
 आस्ट्रेलिया :
डेविड वार्नर का हेटमायर बो कोटरेल     03
आरोन फिंच का होप बो थामस     06
उस्मान ख्वाजा का होप बो रसेल     13
स्टीव स्मिथ का कोटरेल बो थामस     73
ग्लेन मैक्सवेल का होप बो कोटरेल     00
मार्कस स्टोइनिस का पूरन बो होल्डर     19
एलेक्स कैरी का होप बो रसेल     45
नाथन कोल्टर नाइल को होल्डर बो ब्रेथवेट     92
पैट कमिंस का कोटरेल बो ब्रेथवेट     02
मिशेल स्टार्क का होल्डर बो ब्रेथवेट     08
एडम जम्पा नाबाद     00
अतिरिक्त :     27
कुल : 49 ओवर में सभी विकेट खोकर: 288 रन
विकेट पतन : 1-15, 2-26, 3-36, 4-38, 5-79, 6-147, 7-249, 8-268, 9-284
गेंदबाजी :
थामस 10-0-63-2, कोटरेल 9-0-56-2,  रसेल 8-0-41-2, ब्रेथवेट 10-0-67-3, होल्डर 7-2-28-1, नर्स 5-0-31-0
वेस्टइंडीज:
क्रिस गेल पगबाधा बो स्टार्क     21
एविन लुईस का स्मिथ बो कमिंस     01
शाई होप का ख्वाजा बो कमिंस     68
निकोलस पूरण का फिंच बो जंपा     40
शिमरोन हेटमायर रन आउट     21
 जेसन होल्डर का जंपा बो स्टार्क     51
आंद्रे रसेल का मैक्सवेल बो स्टार्क     15
कालरेस ब्रेथवेट का फिंच बो स्टार्क     16
एश्ले नर्स नाबाद     19
शेल्डन कोटरेल बो स्टार्क     01
ओशाने थामस नाबाद     00
अतिरिक्त :     20
कुल : 50 ओवर में नौ विकेट पर    273 रन
विकेट पतन : 1-7, 2-31, 3-99, 4-149, 5-190, 6-216, 7-252, 8-252, 9-256
गेंदबाजी :
स्टार्क 10-1-46-5, कमिंस 10-3-41-2, कोल्टर नाइल 10-0-70-0, मैक्सवेल 6-1-31-0, जंपा 10-0-58-1, स्टोइनिस 4-0-18-0

 

वार्ता
नाटिंघम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment