वर्ल्ड कप-2019 : धमाकेदार जीत से आगाज, चहल, रोहित के दम से जीता भारत
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की उम्दा गेंदबाजी और रोहित शर्मा की कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद खेली गई नाबाद शतकीय पारी से भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराकर अपने विश्व कप अभियान का शानदार आगाज किया।
![]() साउथम्पटन : विश्वकप 2019 के मैच में द. अफ्रीका के खिलाफ भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा शतक जमाने के बाद |
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 227 रन बनाए। जिसमें उच्चतम स्कोर क्रिस मौरिस (42) था। युजवेंद्र चहल (51 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने उसके किसी भी बल्लेबाज को लंबी पारी नहीं खेलने दी।
भारत ने मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाए रखा। रोहित को शुरू में संघर्ष करना पड़ा लेकिन आखिर में वह 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 144 गेंदें खेली तथा 13 चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने 34 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। भारत ने 47.3 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बनाकर जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की यह लगातार तीसरी हार है जिससे उसकी आगे की राह कठिन हो गई है। इससे पहले उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था।
उसके बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनरों का कोई जवाब नहीं था। चहल ने बल्लेबाजों को न सिर्फ छकाया बल्कि उन्हें गलतियां करने के लिए भी मजबूर किया। जसप्रीत बुमराह (35 रन देकर दो विकेट) ने फिर से प्रभावशाली गेंदबाजी की। मोहम्मद शमी पर तरजीह पाने वाले भुवनेश्वर कुमार (44 रन देकर दो) और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (46 रन देकर एक) ने भी विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डुप्लेसिस (38), डेविड मिलर (31) और एंडिल फेलुकवायो (34) ने 30 रन की संख्या पार करने के बाद पैवेलियन लौटे। मौरिस और कैगिसो रबाडा (नाबाद 31) ने सबसे बड़ी साझेदारी (आठवें विकेट के लिए 66 रन) निभाई।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने भी शुरू में मौके बनाए लेकिन भाग्य उनके साथ नहीं था। रबाडा (39 रन देकर दो) के पहले ओवर में ही रोहित को जीवनदान मिला जब डुप्लेसिस दूसरी स्लिप में आगे बढ़कर कैच नहीं ले पाए। रबाडा ने हालांकि दूसरे ओपनर शिखर धवन (आठ) को जल्द विकेट के पीछे कैच करा दिया। रबाडा और विराट कोहली की जंग गजब की थी। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को एक लाइन और लेंथ से गेंद करके परेशानी में रखा। इस बीच रबाडा ने दो ढीली गेंदे की तो रोहित ने उन्हें छक्के और चौके के लिए भेजा।
रबाडा ने अपने पहले पांच ओवर में 21 रन दिए। उनकी जगह उतरे फेलुकवायो ने कोहली का कीमती विकेट निकाला लेकिन इसमें क्विंटन डिकाक की भूमिका अहम रही जिन्होंने दायीं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया। कोहली इस तरह से लगातार तीसरे वि कप में शतक से आगाज नहीं कर पाए। रोहित ने तबरेज शम्सी पर खूबसूरत छक्का लगाया और फिर 70 गेंदों पर 50 रन तक पहुंचे। इसके तुरंत बाद मौरिस की गेंद पर हाशिम अमला स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच नहीं ले पाए। रोहित और केएल राहुल (26) ने तीसरे विकेट के लिए 16 ओवर में 85 रन जोड़े। चौथे नंबर पर उतरे राहुल सहजता से बल्लेबाजी कर रहे थे। रबाडा ने अपने दूसरे स्पैल में धीमी गेंद पर उन्हें मिडआफ पर कैच करवाया।
रोहित 128 गेंदों का सामना करके शतक तक पहुंचे। यह वनडे में उनके 23 शतकों में सबसे धीमा सैकड़ा जिससे उन्होंने सर्वाधिक शतकों की सूची में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा। इसके तुरंत बाद उन्होंने हवा में गेंद लहरायी लेकिन मौरिस ने आसान कैच टपका दिया। तब गेंदबाज रबाडा थे। मौरिस अपनी ही गेंद पर धोनी का कैच लेने में सफल रहे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। हार्दिक पंड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले बुमराह ने शुरू में ही दक्षिण अफ्रीका के दोनों ओपनरों को पैवेलियन भेजकर मैच को भारत के नियंतण्रमें कर दिया था। वि में नंबर एक गेंदबाज ने साउथम्पटन के ऊपर छाए बादलों का पूरा लाभ उठाकर चौथे ओवर में ही अनुभवी अमला को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराया।
स्कोर बोर्ड
दक्षिण अफ्रीका -
हाशिम अमला का. रोहित बो. बुमराह 06
क्विंटन डिकॉक का. विराट बो बुमराह 10
फाफ डुप्लेसिस बो. युजवेंद्र चहल 38
रासी वान डर दुसेन बो. युजवेंद्र चहल 22
डेविड मिलर का. एंड बो. युजवेंद्र चहल 31
जेपी डुमिनी पगबाधा कुलदीप यादव 03
फेलुकवायो स्टंप धोनी बो. युजवेंद्र चहल 34
क्रिस मौरिस का. विराट बो. भुवनेश्वर कुमार 42
कागिसो रबाडा (नाबाद) 31
इमरान ताहिर का. केदार बो भुवनेश्वर कुमार 00
अतिरिक्त - 10
कुल - (50 ओवर में नौ विकेट पर) 227
विकेटपतन - 1/11, 2/24, 3/78, 4/80, 5/89, 6/135, 7/158, 8/224, 9/227
गेंदबाजी - भुवनेश्वर कुमार 10-0-44-2, जसप्रीत बुमराह 10-1-35-2, हार्दिक पंड्या 6-0-31-0, कुलदीप यादव 10-0-46-1, युजवेंद्र चहल 10-0-51-4, केदार जाधव 4-0-16-0
भारत -
शिखर धवन का. डिकॉक बो. रबाडा 08
रोहित शर्मा (नाबाद) 122
विराट कोहली का. डिकॉक बो. फेलुकवायो 18
लोकेश राहुल का. फाफ डुप्लेसिस बो. रबाडा 26
महेंद्र सिंह धोनी का. एंड बो. मौरिस 34
हार्दिक पंड्या (नाबाद) 15
अतिरिक्त - 07
कुल - (47.3 ओवर में चार विकेट पर) 230
विकेटपतन - 1/13, 2/54, 3/139, 4/213
गेंदबाजी - इमरानाहिर 10-0-58-0, रबाडा 10-1-39-2, क्रिस मौरिस 10-3-36-1, फेलुकवायो 8.3-0-40-1, तबरेज शम्सी 9-0-54-0
| Tweet![]() |