वर्ल्ड कप: ICC ने जारी की कॉमेंटेटर्स की लिस्ट, 24 कमेंट्री पैनल में तीन भारतीय भी शामिल

Last Updated 17 May 2019 10:27:55 AM IST

इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कॉमेंटटरों की सूची जारी कर दी है। साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति भी तैयार कर ली है।


वर्ल्ड कप: 24 कमेंट्री पैनल में 3 भारतीय भी शामिल

आईसीसी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

सूची में भारत से सौरभ गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले हैं जिन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह मिली है।

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप में आस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क इस बार कॉमेंट्री करते नजर आएंगे।

इनके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासीर हुसैन, इयान विशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल एथरटन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैक्कलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे बड़े नाम हैं।

हालांकि सूची यहीं खत्म नहीं होती है। शॉन पोलक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम शामिल हैं।

आईएएनएस
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment