कुछ इस तरह आउट हुए अमित मिश्रा, IPL में बने 'ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड' होने वाले दूसरे खिलाड़ी

Last Updated 09 May 2019 03:02:21 PM IST

स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के इतिहास में ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ यानि खेल में बाधा पहुंचाने के लिये आउट होने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर हैं।




IPL में इस तरह से आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने मिश्रा

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर के दौरान मैच के अंतिम क्षणों में वह खलील अहमद और विकेटों के बीच आ गये थे जिससे कि यह तेज गेंदबाज उन्हें रन आउट नहीं कर पाया था।          

दिल्ली को तब जीत के लिये तीन गेंदों पर दो रन की दरकार थी जब मिश्रा को ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ आउट दिया गया। वह छोर बदलना चाहते थे और इसलिए तेजी से रन बनाने के लिये दौड़े। गेंदबाज अहमद ने गेंद ली और उन्होंने उसे स्टंप पर मारना चाहा लेकिन यह मिश्रा के पीठ पर लगी।          

सनराइजर्स ने तुरंत ही अपील की और तीसरे अंपायर ने आखिर में मिश्रा को आउट दिया। दिल्ली ने यह मैच दो विकेट से जीतकर क्वालीफायर दो में प्रवेश किया।          

मिश्रा से पहले यूसुफ पठान को 2013 में कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणो वारियर्स के बीच खेले गये मैच में ‘ऑब्सट्रक्टिंग ऑफ द फील्ड’ आउट दिया गया था।     

भाषा
विशाखापत्तनम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment