पंत पर काफी चर्चा हुई पर विकेटकीपिंग भी मायने रखती है : मुख्य चयनकर्ता

Last Updated 16 Apr 2019 05:35:32 AM IST

ऋषभ पंत अपने छोटे लेकिन प्रभावी कॅरियर के दौरान कई मौकों से चूके हैं और उन्ह सबसे बड़ा झटका चयन समिति ने दिया जिसने इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप की टीम में उनके ऊपर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी।


ऋषभ पंत

प्रसाद ने कहा, ‘निश्चित तौर पर इस मामले पर हमने विस्तृत चर्चा की। संयुक्त रूप से हमने महसूस किया कि डीके (दिनेश कार्तिक) या पंत को अंतिम एकादश में तभी मौका मिलेगा जब माही (महेंद्र सिंह धोनी) चोटिल होगा।

उस स्थिति में अगर यह महत्वपूर्ण मैच होगा तो, क्वार्टर फाइनल या सेमीफाइनल, तो इसमें विकेटकी¨पग भी मायने रखती है।’ प्रसाद की इस टिप्पणी से पता चलता है कि चयन समिति पंत की विकेटकी¨पग के बारे में क्या सोचती है। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसाद ने कहा, ‘सिर्फ यही कारण है कि हमने दिनेश कार्तिक को चुना वरना पंत ने टीम में लगभग जगह बना ली थी और वह दुर्भाग्यशाली रहा कि टीम में नहीं चुना गया। पंत में काफी प्रतिभा है।’

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment