IPL-12 : राहुल, मयंक के दम पर जीता पंजाब

Last Updated 09 Apr 2019 01:39:28 AM IST

भारत की विश्व कप टीम में चयन की दावेदारी पेश कर रहे लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।


मोहाली : केएल राहुल को अर्धशतक जमाने पर बधाई देते मयंक अग्रवाल (बाएं)।

किंग्स इलेवन पंजाब की छह मैचों में यह चौथी जीत है और उसके आठ अंक हो गए हैं। हैदराबाद की टीम लगातार दूसरी हार के बाद छह मैचों में तीन जीत से छह अंक ही जुटा पाई है।     
राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेलने के अलावा अग्रवाल (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की जिससे 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। मयंक ने 43 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके मारे। हैदराबाद की ओर से राशिद खान (20 रन पर एक विकेट), कप्तान भुवनेश्वर कुमार (बिना विकेट के 25 रन) और संदीप शर्मा (21 रन पर दो विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इससे पहले हैदराबाद ने ओपनर डेविड वार्नर (नाबाद 70) के जुझारू अर्धशतक की बदौलत धीमी शुरुआत से उबरते हुए चार विकेट पर 150 रन बनाए। वार्नर ने 62 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने विजय शंकर (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 और मनीष पांडे (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की जिससे टीम ने अंतिम 10 ओवर में 100 रन जुटाने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करने उतरे किंग्स इलेवन पंजाब ने तेज शुरुआत की। क्रिस गेल (16) ने संदीप शर्मा पर चौका जड़ने के बाद सनराइजर्स के कप्तान भुवनेश्वर कुमार पर छक्का जड़ा लेकिन लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर लांग आन पर दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे। मयंक अग्रवाल ने आते ही राशिद पर चौके से खाता खोला और फिर मोहम्मद नबी (बिना विकेट के 42 रन) पर भी छक्का जड़ा।

सनराइजर्स हैदराबाद -
डेविड वार्नर (नाबाद)    70
जॉनी बेयरस्टा का. अश्विन बो. मुजीब     01
विजय शंकर का. राहुल बो. अश्विन     26
मोहम्मद नबी रन आउट     12
मनीष पांडे का. स्थानापन्न बो. शमी     19
दीपक हुड्डा (नाबाद)    14     
अतिरिक्त -     08
कुल - (20 ओवर में चार विकेट पर)     150
विकेटपतन - 1/7, 2/56, 3/80, 4/135
गेंदबाजी - राजपूत 4-0-21-0, मुजीब 4-0-34-1, शमी 4-0-30-1, अश्विन 4-0-30-1, कुरेन 4-0-30-0
किंग्स इलेवन पंजाब -
लोकेश राहुल (नाबाद)    71
क्रिस गेल का. हुड्डा बो. राशिद     16
मयंक अग्रवाल का. विजय शंकर बो. संदीप     55
डेविड मिलर का. हुड्डा बो. संदीप     01
मनदीप सिंह का. हुड्डा बो. कौल     02
सैम कुरेन (नाबाद)    05
अतिरिक्त -     01
कुल - (19.5 ओवर में चार विकेट पर)     151
विकेटपतन - 1/18, 2/132, 3/135, 4/140
गेंदबाजी - भुवनेश्वर 4-0-25-0, संदीप 4-0-21-2, राशिद 4-0-20-1, नबी 3.5-0-42-0, कौल 4-0-42-1

 

भाषा
मोहाली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment