विंडीज ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

Last Updated 04 Mar 2019 06:27:10 AM IST

ओशाने थामस की तूफानी गेंदबाजी के बाद क्रिस गेल के अर्धशतक की बदौलत वेस्ट इंडीज ने पांचवें और अंतिम वनडे मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की।


ग्रास आइलेट : तूफानी पारी खेल कर वापस लौटते गेल।

थामस ने 21 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की टीम टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। यह वेस्ट इंडीज पर सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ इंग्लैंड का वनडे मैचों में सबसे कम स्कोर है।
कप्तान जेसन होल्डर और कालरेस ब्रेथवेट ने भी क्रमश: 28 और 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। इंग्लैंड की ओर से एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने सर्वाधिक 23-23 रन बनाए। मेहमान टीम के छह बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वेस्ट इंडीज के लिए ओशाने थॉमस ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 21 रन पर पांच विकेट झटके। इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर ने 28 रन पर दो और कालरेस ब्रेथवेट ने 17 रन देकर दो विकेट लिया। शेल्डन कौटरेल को एक विकेट मिला।

वेस्ट इंडीज की टीम ने इसके जवाब में गेल की 27 गेंद में पांच चौकों और नौ छक्कों से 77 रन की पारी की बदौलत 12.1 ओवर में तीन विकेट पर 115 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। वेस्ट इंडीज ने इसके साथ 30 मई से शुरू हो रहे वनडे विश्व कप के मेजबान को सीरीज में बराबरी पर रोककर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है। गेल को सीरीज में 39 छक्कों के साथ 106 की औसत से 424 रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ भी चुना गया।

 

एएफपी
ग्रास आइलेट


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment