भारत-पाक मुकाबले पर कोहली का बयान, कहा- सरकार के फैसले का करेंगे सम्मान

Last Updated 23 Feb 2019 03:10:28 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि पुलवामा आंतकी हमले के बाद आगामी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के संबंध में उनकी टीम सरकार के फैसले का सम्मान करेगी।


भारतीय कप्तान विराट कोहली (फाइळ फोटो)

इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे। हालांकि 16 जून को होने वाले इस मुकाबले का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस पर फैसला नहीं लिया और यह निर्णय सरकार पर छोड़ दिया।          

कप्तान कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले भारत के शुरूआती टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमारा फैसला स्पष्ट है। हम उस पर कायम रहेंगे जो देश करना चाहता है और जो फैसला बीसीसीआई करता है। हमारी राय यही है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार और बोर्ड जो भी फैसला करते हैं, हम उसी का पालन करेंगे और उसका सम्मान करेंगे। इस मुद्दे पर हमारा पक्ष यही है। ’’         

कप्तान ने पूरी भारतीय टीम की ओर से शहीद जवानों के परिवारों को संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘जिन जवानों ने अपनी जान गंवायी, उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनायें। भारतीय टीम इस घटना से दुखी है। ’’         

मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा कि टीम सरकार के फैसले को स्वीकार करेगी।          

शास्त्री ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से बीसीसीआई और सरकार पर है। वे जानते हैं कि क्या हो रहा है और वे इस पर फैसला करेंगे। वो जो भी फैसला करते हैं, हम उसका पालन करेंगे। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘अगर सरकार कहती है कि यह इतना नाजुक है कि आपको वि कप में खेलने की जरूरत नहीं है तो मैं सरकार के फैसले का पालन करूंगा। ’’

भाषा
विशाखापत्तनम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment