बल्लेबाजी में सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक: रोहित

Last Updated 31 Jan 2019 05:02:33 PM IST

न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को सीरीज के चौथे वनडे में आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लंबे समय बाद बल्लेबाजी में सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक करार दिया है।


भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा

रोहित ने अपने 200वें वनडे में मिली हार के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘लंबे समय बाद बल्लेबाजी में यह हमारे सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक है। हमें इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी। आपको न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा। यह उनका शानदार प्रदर्शन है।’’

नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में चौथा वनडे खेल रही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम मा 92 रन पर ढेर हो गयी।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं कर सकी और 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गयी।

अपना 200वां वनडे खेल रहे हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित कुछ खास नहीं कर सके और 23 गेंदों का सामना करने के बाद सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए।



एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का यह सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर है। वनडे क्रिकेट में भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर 54 रन है जो उसने वर्ष 2000 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। 

वार्ता
हैमिल्टन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment