पूर्व खिलाड़ियों ने पर्थ पिच की आईसीसी रेंटिग की आलोचना की

Last Updated 22 Dec 2018 12:23:48 PM IST

पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों मिशेल जानसन और माइकल वान ने पर्थ स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेंटिग देने पर आईसीसी की निंदा की है।


(फाइल फोटो)

मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पर्थ की पिच को औसत करार दिया था जो टेस्ट मैदानों की पिच और आउटफील्ड के लिये सबसे खराब रेटिंग है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इसी पिच पर भारत को 146 रन से हराया।

जानसन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पिच में कोई खराबी नहीं थी । बल्ले और गेंद के बीच जंग देखकर अच्छा लगा। आमतौर पर बेजान सपाट पिचें देखने को मिलती है। मैं जानना चाहता हूं कि अच्छी पिच क्या होती है। उम्मीद है कि एमसीजी पर भी टेस्ट रोमांचक होगा।’’

वान ने ट्वीट किया, ‘‘और फिर वे हैरान होते हैं कि टेस्ट क्रिकेट खराब दौर से क्यों जूझ रहा है। यह बेहतरीन पिच थी जिस पर सभी को मदद मिली। इस तरह की और पिचें होनी चाहिये।’’    

जानसन ने लिखा, ‘‘आसमान उछाल अक्सर देखने को मिलता है जब पिच टूटती है। क्या यह उस पिच से अलग है जहां गेंद एक मीटर या ज्यादा स्पिन लेती है और नीची रहती है।’’

पर्थ की पिच पर इतना उछाल था कि मोहम्मद शमी की गेंद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच के दाहिने दस्ताने पर लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment