मणिपुर के रेक्स ने एक पारी में झटके 10 विकेट
मणिपुर के 18 वर्षीय रेक्स राजकुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया।
![]() मणिपुर के रेक्स ने एक पारी में झटके 10 विकेट (FILE PHOTO) |
मध्यम तेज गेंदबाज ने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में घातक गेंदबाजी करते हुए एक पारी में 11 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए।
राजकुमार की गेंदबाजी की बदौलत मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश को यहां अनंतपुर स्थित रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराया।
मणिपुर की राजधानी इम्फाल में जन्मे राजकुमार ने अरुणाचल की दूसरी पारी में 9.5 ओवर तक गेंदबाजी की जिसमें से उन्होंने छह ओवर मेडन डाले। राजकुमार ने पांच बल्लेबाजों को बोल्ड, दो पगबाधा दो के कैच खुद ही पकड़े जबकि एक बल्लेबाज का कैच किसी अन्य फील्डर ने लपका।
इस दौरान तीन बार उनके पास हैट्रिक के भी मौके आए। राजकुमार की गेंदबाजी के कारण अरुणाचल की दूसरी पारी केवल 36 रन पर सिमट गई। राजकुमार ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए 15 विकेट झटके थे।
| Tweet![]() |