मणिपुर के रेक्स ने एक पारी में झटके 10 विकेट

Last Updated 13 Dec 2018 12:57:22 AM IST

मणिपुर के 18 वर्षीय रेक्स राजकुमार ने कूच बिहार ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का शानदार कीर्तिमान अपने नाम किया।


मणिपुर के रेक्स ने एक पारी में झटके 10 विकेट (FILE PHOTO)

मध्यम तेज गेंदबाज ने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में घातक गेंदबाजी करते हुए एक पारी में 11 रन देकर सभी 10 विकेट अपने नाम किए।

राजकुमार की गेंदबाजी की बदौलत मणिपुर ने अरुणाचल प्रदेश को यहां अनंतपुर स्थित रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेले गए एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराया।

मणिपुर की राजधानी इम्फाल में जन्मे राजकुमार ने अरुणाचल की दूसरी पारी में 9.5 ओवर तक गेंदबाजी की जिसमें से उन्होंने छह ओवर मेडन डाले। राजकुमार ने पांच बल्लेबाजों को बोल्ड, दो पगबाधा दो के कैच खुद ही पकड़े जबकि एक बल्लेबाज का कैच किसी अन्य फील्डर ने लपका।

इस दौरान तीन बार उनके पास हैट्रिक के भी मौके आए। राजकुमार की गेंदबाजी के कारण अरुणाचल की दूसरी पारी केवल 36 रन पर सिमट गई। राजकुमार ने इस सत्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करते हुए 15 विकेट झटके थे।

वार्ता
मणिपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment