ब्रिस्बेन T-20: स्टोइनिस ने जीत के बाद कहा- डैथ ओवरों में गेंद की रफ्तार कम करना हमारी रणनीति थी

Last Updated 22 Nov 2018 12:15:14 PM IST

पहले टी20 मैच में चार रन से जीत दर्ज करने के बाद आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस ने कहा कि भारत के खिलाफ डैथ ओवरों में गेंद की रफ्तार कम करना उनकी रणनीति थी।


जीत के बाद स्टोइनिस ने मैच की रणनीति का खोला राज

भारत को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी लेकिन स्टोइनिस ने कृणाल पंड्या और दिनेश कार्तिक को लगातार दो गेंदों पर आउट करके आस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।     

मैच के बाद स्टोइनिस ने कहा, ‘‘आरोन फिंच ने मुझसे बात की थी और कहा कि आखिरी ओवरों में मुझसे गेंदबाजी कराना एक विकल्प है खासकर यदि एडम जाम्पा खेल रहे हैं। हमने गेंद की रफ्तार कम रखी और उन्हें लंबे चौके लगाने पर मजबूर किया।’’      

ग्लेन मैक्सवेल के साथ स्टोइनिस ने 37 गेंद में 78 रन की साझेदारी की।      

स्टोइनिस ने कहा कि टीम प्रबंधन ने उनकी क्षमता पर भरोसा जताया जिसकी उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा, ‘‘बहुत मजा आया। मैंने पिछले दस टी20 में अलग अलग हालात में बल्लेबाजी की है। टीम प्रबंधन ने मुझ पर भरोसा जताकर पांचवें नंबर पर भेजा। हम अपनी रणनीति पर अमल करने में कामयाब रहे।’’
 

भाषा
ब्रिसबेन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment