भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, छह नये खिलाड़ी शामिल

Last Updated 14 Oct 2017 05:30:24 PM IST

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीमों की घोषणा कर दी है. विकेटकीपर ग्लेन फिलिप्स और लेग स्पिनर टोड एस्ले को टीम में चुना गया है. इनके अलावा कोलिन मुनरो, जॉर्ज वर्कर और हेनरी निकोलस तथा मैट हेनरी को भी टीम में जगह मिली है.


ग्लेन फिलिप्स (फाइल फोटो)

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम का यह विस्तार इंडिया-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में किए गए प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए किया गया है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने कम सदस्यों की टीम की घोषणा की थी जिसे अब विस्तार दिया गया है.

फिलिप्स ने इंडिया-ए के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में शतक जड़ा था. उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. हालांकि विकेट के पीछ ल्यूक रौंची का स्थान लेने के प्रबल दावेदार टॉम लाथम हैं.

मुनरो और हेनरी पहले भी किवी टीम के लिए खेल चुके हैं. मुनरो पारी की शुरुआत करने मार्टिन गुप्टिल के साथ आ सकते हैं.

टीम के मुख्य कोच माइक हैसन ने कहा, "कोलिन मुनरो की अच्छी बात यह है कि वह बाउंड्री लगा सकते हैं. वह ज्यादा सोचते नहीं हैं और एक ही तरह से बल्लेबाजी करते हैं. मध्य क्रम में उन्हें लाना परेशानी खड़ी कर सकता है."

रॉस टेलर और वर्कर वनडे के बाद स्वदेश वापस आ जाएंगे. उनकी जगह इश सोढ़ी और टॉम ब्रूस भारत के लिए रवाना होंगे.



टीमें इस प्रकार हैं :-

वनडे टीम : केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्ले, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, जॉर्ज वर्कर.

टी-20 : केन विलियमसन (कप्तान), टोड एस्ले, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम ब्रूस, कोलिन डी ग्रांडहोमे, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी और टिम साउदी.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment