भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 रद्द

Last Updated 13 Oct 2017 09:43:49 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच आज हैदराबाद में आउटफील्ड गीली होने के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया. इस तरह से तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर छूटी.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 रद्द.

भारतीय कप्तान विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर, अंपायरों और मैच अधिकारियों ने फैसला किया कि आउटफील्ड गीली होने के कारण खेल हो पाना संभव नहीं है.
     
अंपायरों के अनुसार आउटफील्ड इतनी अधिक गीली थी कि पिछले कुछ घंटों से बारिश नहीं होने के बावजूद खेल होने की कोई संभावना नहीं थी.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल में देरी होने के कारण अंपायरों ने बीच में तीन बार मैदान का निरीक्षण किया लेकिन मैदानकर्मियों के प्रयासों के बावजूद खेल संभव नहीं हो पाया.

हैदराबाद में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आज भी बारिश की भविष्यवाणी की थी.

भारत ने रांची में श्रृंखला का पहला मैच डकवर्थ लुईस पद्वति से नौ विकेट से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच आठ विकेट से जीतकर श्रृंखला बराबर करायी थी.

यह आस्ट्रेलिया के भारत दौरे का आखिरी मैच भी था.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment