भारत को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे में नहीं खेलेंगे धवन

Last Updated 14 Sep 2017 09:09:29 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पत्नी बीमार होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों में नहीं खेलेंगे और टीम प्रबंधन ने उन्हें अवकाश दे दिया है.


भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (फाइल फोटो)

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार,  टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले तीन वनडे के लिये टीम से रिलीज किये जाने का अनुरोध किया था क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं जो बीमार हैं.  

वरिष्ठ चयन समिति ने पहले तीन मैचों के लिये धवन की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं करने का फैसला किया.

श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में भी धवन अपनी मां के साथ समय बिताने लिये वनडे मैचों के बाद स्वदेश लौट आये थे क्योंकि उस समय वह बीमार थीं.



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है.

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment