अभ्यास सत्र के दौरान अश्विन के घुटने में चोट लगी

Last Updated 17 Jun 2017 07:20:21 PM IST

भारत के मुख्य आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल से पहले क्षेत्ररक्षण अभ्यास सत्र के दौरान दायें घुटने में चोट लग गयी. हालांकि यह इतनी गंभीर नहीं है.


आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (फाइल फोटो)

हालांकि यह इतनी गंभीर नहीं होगी क्योंकि वह 30 मिनट के ब्रेक के बाद फिर से नेट पर गेंदबाजी करने आ गये.

अश्विन अन्य सीनियर खिलाड़ियों कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ अपने क्षेत्ररक्षण डिल में मशगूल थे तभी इस गेंदबाज को चोट लग गयी.

क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर कैच दे रहे थे और अश्विन एक कैच को लपकते हुए दायें घुटने पर पूरे वजन के साथ गिर गये.

वह काफी दर्द में दिख रहे थे और अभ्यास छोड़कर चले गये. फिजियो पैट्रिक फरहार्ट उनके पास गये क्योंकि वह लंगड़ाकर चल रहे थे.उनके घुटने पर बर्फ लगायी गयी और उन्हें ब्रेक दिया गया.



आधे घंटे के बाद फरहार्ट ने अश्विन को कुछ छोटे कदम चलाये और इसके बाद वह नी कैप पहनकर नेट पर गेंदबाजी करने पहुंच गये.उन्होंने काफी देर तक गेंदबाजी की और वह ज्यादा असहज नहीं दिखे.

भारतीय टीम के लिए यह आम नेट सत्र था, जिसमें मुख्य कोच अनिल कुंबले ने हादर्कि पंड्या और जसप्रीत बुमरा को अभ्यास कराया.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment