आईसीसी चेयरमैन के रूप में कार्यकाल पूरा करेंगे शशांक मनोहर

Last Updated 10 May 2017 07:42:02 PM IST

आईसीसी चेयरमैन के रूप में शशांक मनोहर के कार्यकाल को लेकर अनिश्चितता समाप्त हो गई जब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे जो जून 2018 तक होगा.


आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर (फाइल फोटो)

आईसीसी ने कहा, \'\'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आज पुष्टि करती है कि शशांक मनोहर आईसीसी के स्वतंत्र चेयरमैन के रूप में अपने कार्यकाल के अंत तक काम करना जारी रखेंगे जो जून 2018 तक है.\'\'

पिछले साल मार्च में मनोहर ने \'निजी कारणों\' से चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का फैसला किया था लेकिन आईसीसी निदेशकों- पूर्ण सदस्यों और एसोसिएट्स - ने उन्हें पद पर बने रहने के लिए मना लिया.

\'ईएसपीएन क्रिकइंफो\' की रिपोर्ट के अनुसार मनोहर को पूर्ण सदस्यों के समूह ने एक बार फिर मना लिया है जो चाहते हैं कि वह सुधारवादी कदमों की प्रक्रिया पूरी करें जिसे उन्होंने शुरू किया है.

शुरूआत में मनोहर सिर्फ इस साल जून में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन तक पद पर रहना चाहते थे लेकिन हाल में उन्होंने मन बदल लिया.

नागपुर के इस वकील के नये राजस्व और संचालन माडल दोनों को सदस्यों का भारी भरकम बहुमत मिला है.

दुबई में आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान जब इसे मतदान के लिए लाया गया तो बीसीसीआई को राजस्व माडल पर 1-13 जबकि संचालन माडल पर 2-12 से श्किस्त का सामना करना पड़ा.



राजस्व और संचालन माडल का विरोध सिर्फ बीसीसीआई ने किया जिसने वैश्विक क्रिकेट संस्था में समर्थन गंवा दिया है. बीसीसीआई अधिकारियों का मानना है कि मनोहर के कारण ही दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने राजस्व का बड़ा हिस्सा गंवा दिया है.

बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) के अनुसार चिंता का बड़ा कारण राजस्व माडल नहीं बल्कि संचालन माडल है.

वेबसाइट के अनुसार मनोहर के अपना कार्यकाल पूरा करने से ईसीबी अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क की उम्मीदें टूट गई हैं जो आईसीसी का स्वतंत्र चेयरमैन बनने को लेकर उत्सुक थे.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment