राहुल ने पुणे को केकेआर पर दिलाई जीत
राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को विषम परस्थितियों से उबरते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया.
![]() कोलकाता : तूफानी अर्धशतक जमाने पर राहुल त्रिपाठी. |
गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद राहुल त्रिपाठी के कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से राइजिंग पुणे सुपरजाइंट ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को विषम परस्थितियों से उबरते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत के साथ प्लेऑफ के लिए अपना दावा मजबूत किया.
त्रिपाठी ने 52 गेंद में सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली जिससे पुणे की टीम ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की. केकेआर की ओवर से क्रिस वोक्स ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए.
केकेआर की टीम वाशिंगटन सुंदर (18 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (28 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 155 रन ही बना सकी थी.
बेन स्टोक्स, डेनियल क्रिस्टियन और इमरान ताहिर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया. कोलकाता का कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया. मनीष पांडे ने सर्वाधिक 37 जबकि कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 36 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव ने अंत में 16 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. पुणे की पिछले सात मैचों में यह छठी जीत है और वह 11 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.
केकेआर के भी लगातार दूसरे मैच में शिकस्त के बाद 11 मैचों में 14 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वह दूसरे स्थान पर है. पुणे की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही अजिंक्या रहाणे(11) का विकेट गंवा दिया जिन्होंने उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर शेल्डन जैकसन को कैच थमाया.
| Tweet![]() |