IPL-10 : हैदराबाद ने पंजाब को 26 रन से हराया

Last Updated 29 Apr 2017 12:34:19 AM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हराकर आईपीएल 10 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.


मोहाली : केन विलियम्सन (नाबाद 54)

ओपनर शिखर धवन (77), केन विलियम्सन (नाबाद 54) और कप्तान डेविड वार्नर (51) के तूफानी अर्धशतकों के बाद सिद्धार्थ कौल (36 रन पर तीन विकेट), आशीष नेहरा (42 रन पर तीन विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (27 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हराकर आईपीएल 10 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की.
हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट के नुकसान पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर अपने गेंदबाजों के नियंत्रित गेंदबाजी के दम पर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन पर रोककर 26 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
हैदराबाद की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह 11 अंकों के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर हैं. पंजाब को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह छह अंकों के साथ छठे नंबर पर है.
हैदराबाद से मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुये पंजाब ने 42 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों मार्टिन गुप्तिल (23), मनन वोहरा (03) और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (0) का विकेट गंवा दिया. गुप्तिल ने 11 गेंदों पर 23 रन की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया. गुप्तिल भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर हेनरिक्स के हाथों लपके गये.
इसके बाद शॉन मार्श (84) ने इयोन मोर्गन (26) के साथ चौथे विकेट के लिये 8.1 ओवर में 73 रन की साझेदारी जरुर की लेकिन यह पंजाब की जीत के लिये नाकाफी था. आईपीएल 10 में अपना तीसरा मैच खेल रहे मार्श ने 50 गेंदों पर 84 रन की लाजवाब पारी में 14 चौके और चार आसमानी छक्के ठोके.

मार्श जब तक क्रीज पर था तब तक पंजाब की उम्मीदें कायम थीं. लेकिन भुवनेश्वर ने मार्श को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराकर पंजाब की उम्मीदों को पस्त कर दिया. मार्श ने 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. मोर्गन ने 21 गेंदों पर 26 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया. अक्षर पटेल ने नौ गेंदों में दो चौकों की बदौलत 16 और अनुरीत सिंह ने 12 गेंदों में दो चौकों के सहारे 15 रन का योगदान दिया.
हैदराबाद की तरफ से कौल ने 36 रन पर तीन विकेट, नेहरा ने 42 रन पर तीन विकेट, भुवनेर ने 27 रन पर दो विकेट और राशिद खान ने चार ओवर में मात्र 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया. हेनरिक्स ने तीन ओवर में 39 रन लुटाए.
 इससे पहले ओपनर शिखर धवन (77), केन विलियम्सन (नाबाद 54) और कप्तान डेविड वार्नर (51) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट पर 207 रन का विशाल स्कोर बनाया.
 टॉस गवांकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को उसके ओपनरों शिखर धवन (77) और कप्तान डेविड वार्नर (51) ने पहले विकेट के लिये 10 ओवर में 107 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को ठोस शुरुआत दी. शिखर ने 48 गेंदों में 77 रन की विस्फोटक पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. शिखर का आईपीएल 10 में यह दूसरा अर्धशतक है. शिखर को तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने मैक्सवेल के हाथों कैच कराया.
वार्नर ने 27 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी में चार चौके और चार छक्के ठोके. वानर्र ने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वार्नर का टूर्नामेंट में यह तीसरा अर्धशतक है. वार्नर को कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने बोल्ड किया. केन विलियम्यसन ने आखिरी के ओवर में तेजतर्रार पारी खेलकर हैदराबाद का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया.
 विलियम्यन ने 27 गेंदों पर 54 रन की नाबाद पारी में चार चौके और दो छक्के उड़ाए. विलियम्सन का लीग के 10वें संस्करण में यह दूसरा अर्धशतक है. उन्होंने युवराज सिंह (15) के साथ तीसरे विकेट के लिये 2.5 ओवर में 24 रन और मोएसिस हेनरिक्स (नाबाद सात) के साथ चौथे विकेट के लिये 2.5 ओवरों में 36 रन की अविजित साझेदारी की.
युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 और मोएसिस हेनरिक्स ने छह गेंदों में नाबाद सात रन बनाए. हैदराबाद के 50 रन 4.5 ओवर में, 100 रन 9.1 ओवर में, 150 रन 14.3 ओवर में और 200 रन 19.3 ओवर में पूरे हुए.
मैक्सवेल ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट और मोहित ने तीन ओवर में 34 रन पर एक विकेट लिया. इशांत शर्मा ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिये 41 और केसी करियप्पा ने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिये 42 रन लुटाए.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment