पूर्व टेस्ट अम्पायर एंड्रयू वीक्स का निधन

Last Updated 24 Jan 2013 05:24:57 PM IST

वेस्टइंडीज के पूर्व टेस्ट अम्पायर 72 वर्षीय एंड्रयू वीक्स का सेंट कीट्स में 21 जनवरी को निधन हुआ.


पूर्व टेस्ट अम्पायर एंड्रयू वीक्स का निधन (फाइल फोटो)

सेंट कीट्स के पहले अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर वीक्स ने 1983 से 1990 के बीच चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों में अम्पायर की भूमिका अदा की थी.

26 जून, 1940 को सैंडी प्वाइंट में जन्मे वीक्स ने बतौर टेस्ट अम्पायर अपने करियर की शुरूआत 28 अप्रैल, 1983 को सेंट जोंस में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच के साथ की थी. वह मैच वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के नाम रहा था.

उस ड्रॉ मैच में भारत की ओर से रवि शास्त्री (102) ने पहली पारी में शतक लगाया था जबकि मोहिंदर अमरनाथ (116) ने दूसरी पारी में शतक ज़्ाडा था. वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में चार शतक लगे थे. शतक लगाने वालों में गार्डन ग्रिनीज (154), डेसमंड हेंस (136), जेफ दुजों (110) और क्लाइव लॉयड (106) शामिल थे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment