World Para Athletics: धरमबीर और प्रीति होंगे वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में भारत के ध्वजवाहक, ऑफिसियल भारतीय जर्सी का अनावरण

Last Updated 28 Aug 2025 11:55:13 AM IST

World Para Athletics: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब केवल 30 दिन शेष हैं। इसी अवसर पर बुधवार को पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने नई दिल्ली के ललित होटल में एक भव्य समारोह के दौरान टीम इंडिया की ऑफिसियल जर्सी का अनावरण किया।


धरमबीर और प्रीति होंगे वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में भारत के ध्वजवाहक

इस मौके पर यह भी बताया गया कि भारत का 73 सदस्यीय दल 27 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में घरेलू मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

लॉच इवेंट में पीसीआई की ब्रांड एम्बेसडर और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद रहीं। इस मौके पर पीसीआई अध्यक्ष देवेन्द्र झाझड़िया, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के प्रमुख पॉल फिट्जगेराल्ड और भारत के शीर्ष पैरा एथलीट्स प्रीति पाल, सिमरन, रिंकू, धरमबीर, देवेंद्र कुमार, अमीषा रावत, श्रेयांश त्रिवेदी, वरुण सिंह भाटी और प्रणव सूरमा भी शामिल हुए।

धरमबीर और प्रीति, जो इस चैंपियनशिप के लिए भारत के फ्लैग बियरर चुने गए हैं, हाल ही में पेरिस 2024 पैरालिम्पिक्स में देश का गौरव बढ़ा चुके हैं। धरमबीर ने पुरुषों के क्लब थ्रो एफ51 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि प्रीति पाल ने दो कांस्य पदक अपने नाम किए थे। इन शानदार उपलब्धियों से उन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया।

कंगना रनौत ने खिलाड़ियों और टीम की घोषणा पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, ‘इस पल का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खास है। हमारे पैरा एथलीट्स असली हीरो हैं, जो अपनी लगन और ताकत से लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं। टीम इंडिया की घोषणा और इस र्जसी लांच के साथ उनकी मेहनत, एकता और जुनून का प्रतीक सामने आया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे ग्लोबल मंच पर तिरंगे को और भी चमकाएंगे।’

ऑफिसियल भारतीय जर्सी का अनावरण

समारोह में पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने कहा, ‘आज का जर्सी लांच और हमारी मजबूत टीम इंडिया की घोषणा सिर्फ एक यूनिफॉम पेश करना नहीं है, बल्कि यह हमारे पैरा एथलीट्स के साहस, संकल्प और जज्बे का उत्सव है। हर खिलाड़ी भारत की हिम्मत और गर्व का प्रतीक है, और हमें पूरा भरोसा है कि यह टीम नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैपियनशिप में शानदार प्रदर्शनन करेगी।’

अपने विचार साझा करते हुए फ्लैग बियरर और पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट धरमबीर ने कहा, ‘इस चैंपियनशिप में भारतीय तिरंगा उठाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। पेरिस का अनुभव मेरे लिए एक सीढ़ी जैसा था, जिसने मुझे और मजबूत और प्रेरित किया है। अब मैं पहले से कहीं ज्यादा तैयार हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ दूं और पूरे देश को गर्व महसूस कराऊं। यह नई जर्सी हमारे लिए सिर्फ कपड़ा नहीं, बल्कि ढाल की तरह है जो हमारी एकता और जज्बे की पहचान बनेगी।’

पेरिस पैरालंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली प्रीति पाल ने कहा,‘पैरालंपिक में मेडल जीतने के अनुभव ने मुझे सिखाया कि लगातार मेहनत और आत्मविश्वास से कुछ भी संभव है। टीम इंडिया की जर्सी पहनना अपने आप में बहुत गर्व का पल है। इस बार अपने देश की धरती पर खेलना मेरे लिए और भी खास है, और मैं चाहती हूं कि मेरे खेल से देशभर के नए पैराथलीट को प्रेरणा मिले।’

इस आयोजन में पूरे पैरास्पोर्ट्स समुदाय ने बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ हिस्सा लिया। नई जसी ने भारत के रंगों और एकता को गर्व से प्रदर्शित किया।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment