SAFF U-17: सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल के लिए भारतीय टीम घोषित

Last Updated 18 Aug 2025 09:27:17 AM IST

भारत अंडर-17 महिला टीम के मुख्य कोच जोकिम अलेक्जेंडरसन ने भूटान के थिम्पू में 20 से 31 अगस्त तक होने वाली सैफ अंडर-17 महिला फुटबाल चैंपियनशिप के लिए रविवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की।


सैफ अंडर-17 महिला फुटबाल के लिए भारतीय टीम घोषित (Symbolic Picture)

अलेक्जेंडरसन ने इस महीने की शुरुआत में भारत की अंडर-20 टीम को दो दशक में पहली बार एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर में पहुंचाया था।

वह अब अंडर-17 टीम का नेतृत्व करेंगे, जो अक्टूबर में किर्गिज गणराज्य में होने वाले एएफसी अंडर-17 महिला एशियाई कप क्वालीफायर से पहले सैफ चैम्पियनशिप में खेलेगी।

इसमें चार टीमें भारत, भूटान, नेपाल और बांग्लादेश डबल राउंड-रॉबिन लीग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। प्रत्येक टीम छह मैच खेलेगी और सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली टीम चैंपियन बनेगी।

भारत अपने अभियान की शुरुआत नेपाल (20 अगस्त) के खिलाफ करेगा। उसके बाद वह बांग्लादेश (22 अगस्त), भूटान (24 और 27 अगस्त), नेपाल (29 अगस्त) और आखिर में बांग्लादेश (31 अगस्त) का सामना करेगा। सभी मैच चांगलिमिथांग स्टेडियम में खेले जाएंगे।

भारतीय टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर: मुन्नी, सूरजमुनी कुमारी, तम्फसाना देवी कोन्जेंगबाम।

डिफेंडर: अलीना देवी सारंगथेम, अलीशा लिंगदोह, बिनीता होरो, दिव्यानी लिंडा, एलिजाबेथ लाकड़ा, प्रिया, रितु बड़ाईक, तानिया देवी टोनंबम।

मिडफील्डर: अभिस्ता बासनेट, अनीता डुंगडुंग, बीना कुमारी, बोनिफिलिया शुल्लाई, जुलान नोंगमैथेम, प्रितिका बर्मन, श्श्वेता रानी, थंडामोनी बास्की।

फॉर्वड: अनुष्का कुमारी, नीरा चानू लोंगजाम, पर्ल फर्नांडीस, वैलैना जाडा फर्नांडीस।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment