Asia U20 Rugby: एशिया अंडर-20 रग्बी में भाग लेने चीन की टीम राजगीर पहुंची
Asia U20 Rugby: राजगीर में नौ और दस अगस्त को होने वाली एशिया अंडर-20 रग्बी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चीन की महिला और पुरुष टीम बुधवार को पटना पहुंच गयी।
![]() एशिया अंडर-20 रग्बी में भाग लेने चीन की टीम राजगीर पहुंची |
इसके बाद दोनों टीमें बस से शाम में राजगीर भी पहुंच गयी। पटना एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
भारत में पहली बार हो रही इस प्रतियोगिता के दोनों वगरे में आठ-आठ देश भाग ले रहे हैं।
मलयेशिया केवल पुरुष वर्ग में हिस्सा ले रहा है जबकि नेपाल की टीम केवल महिला वर्ग में भाग लेगी। प्रतियोगिता अंडर-20 आयु वर्ग की पुरुष और महिला वर्ग में हो रही है।
प्रतियोगिताके सभी 24 लीग मुकाबले पहले ही दिन नौ अगस्त को पूरे हो जाएंगे।
दूसरे और आखिरी दिन इसके प्लेट और कप के सेमीफाइनल के अलावा स्थान निर्धारण तथा फाइनल मैच होंगे। दस अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे दोनों फाइनल मैच खेले जाएंगे।
कार्यक्रम के अनुसार भारत को पुरुष वर्ग के पहले ग्रुप मैच में नौ अगस्त को यूएई से भिड़ना है जबकि मंिहला वर्ग में कजाकस्तान से खेलना है।
टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को सुबह नौ बजे हांगकांग और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगा।
| Tweet![]() |