World Racketlon Championship 2025: विश्व रैकेटलॉन चैंपियनशिप में भारत की कप्तानी करेंगे विक्रमादित्य
Last Updated 24 Jul 2025 11:55:58 AM IST
World Racketlon Championship 2025: विक्रमादित्य चौफला को 30 जुलाई से तीन अगस्त तक नीदरलैंड के रोटरडैम में होने वाली विश्व रैकेटलॉन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।
![]() विश्व रैकेटलॉन चैंपियनशिप में भारत की कप्तानी करेंगे विक्रमादित्य |
रैकेटलॉन एक मिश्रित खेल है जिसमें प्रतियोगियों को चार रैकेट खेल टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वाश खेलने होते हैं।
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी चौफला ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में भी टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने 2022 में इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक जीता था।
भारतीय रैकेटलॉन खेल संघ द्वारा घोषित भारतीय टीम में चौफला के अलावा कृष्णा बी कोटक, प्रशांत सेन, निहित कुमार सिंह और सुहैल कपूर शामिल हैं। राघव जटिया रिजर्व खिलाड़ी होंगे।
निधि तिवारी महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र भारतीय हैं।
| Tweet![]() |