Singapore Open: पीवी सिंधु और प्रणय एचएस सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में

Last Updated 28 May 2025 09:32:04 AM IST

Singapore Open: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एचएस प्रणय मंगलवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गए।


सिंगापुर : कनाडा की वेन यू झांग के खिलाफ रिटर्न लगातीं पीवी सिंधु।

सिंधु ने कनाडा की वेन यू झांग पर सिर्फ 31 मिनट में 21-14, 21-9 से जीत दर्ज की। दूसरे दौर में उनका सामना दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चेन यू फेइ से होगा।

दुनिया के 34वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने डेनमार्क के रास्मस गेमके को 19-21, 21-16, 21-14 से हराया। अब उनका सामना फ्रांस के क्रिस्टोव पोपोव से होगा। 

भारत के प्रियांशु राजावत, किरण जॉर्ज, अनमोल खरब, मालविका बंसोड़ हालांकि पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए। मालविका को थाईलैंड की आठवीं वरीयता प्राप्त सुपनिदा केटथोंग ने 14-21, 21-18, 21-11 से हराया। 

प्रियांशु को सातवीं वरीयता प्राप्त जापान के कोडाइ नारोका ने 14-21, 21-10, 21-14 से मात दी। 

अनमोल को चेन ने 21-11, 24-22 से हराया। जॉर्ज को चीन के वेंग होंग यांग ने 21-19, 21-17 से हराया। 

वहीं आर. संतोष रामराज को पुरुष एकल के पहले मैच में दक्षिण कोरिया के किम गा युन ने 21-14, 21-8 से परास्त किया।

मिश्रित युगल में भारत के ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो को चीन के चेंगशिंग और झांग चि ने 21-18, 21-13 से हराया। असिथ सूर्या और अमृता परमुथेश को जापान के युइची शिमोगामी और सायाका होबारा ने 21-11, 21-17 से हराया।

महिला युगल में कविप्रिया सेल्वम और सिमरन सिंह को कोरिया की बाएक हा ना और ली सो ही ने 21-4, 21-9 से मात दी।

भाषा
सिंगापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment