Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में अमेरिकी टीम की महिला ध्वजवाहक होंगी कोको गॉफ

Last Updated 25 Jul 2024 07:18:03 AM IST

टेनिस स्टार कोको गॉफ शुक्रवार को होने वाले पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह में अमेरिकी टीम की महिला ध्वजवाहक होंगी। अमेरिका बास्टकेबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स को पहले ही पुरुष ध्वजवाहक बनाने की घोषणा कर चुका है।


टेनिस स्टार कोको गॉफ (फाइल फोटो)

मौजूदा अमेरिकी ओपन चैंपियन गॉफ पेरिस खेलों में अपने ओलंपिक पदार्पण की तैयार कर रही हैं। वह अमेरिका की ध्वजवाहक बनने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी होंगी। टीम अमेरिकी एथलीट ने उन्हें और जेम्स को ध्वजवाहक के रूप में चुना है।

बीस साल की गॉफ ने तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक के लिए अमेरिकी टीम में जगह बनाई थी लेकिन जापान रवाना होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण खेलों के महाकुंभ में हिस्सा नहीं ले पाईं थी।

फ्रेंच ओपन की मेजबानी करने वाले रोलां गैरो पर होने वाली टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल में गॉफ को दूसरी वरीयता दी गई है।

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक को शीर्ष वरीयता मिली है।

गॉफ और जेसिका पेगुला को युगल में शीर्ष वरीयता मिली है।

गॉफ मिश्रित युगल में भी खेल सकती हैं लेकिन अभी जोड़ियों की घोषणा नहीं हुई है।

एपी
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment