La Liga : ला लीगा में एथलेटिक्स बिलबाओ से हारा गिरोना
Last Updated 20 Feb 2024 11:22:08 AM IST
La Liga : दूसरे स्थान पर चल रहे गिरोना ने सोमवार को यहां एथलेटिक्स बिलबाओ के खिलाफ 2-3 की शिकस्त के साथ स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा के शीर्ष पर रीयाल मैड्रिड (Real Madrid) की बढ़त को कम करने का मौका गंवा दिया।
![]() ला लीगा में एथलेटिक्स बिलबाओ से हारा गिरोना |
गिरोना के पास रीयाल मैड्रिड (Real Madrid) की बढ़त को तीन अंक तक सीमित करने का मौका था लेकिन एलेक्स बेरेनगुएर ने दो और इनाकी विलियम्स ने एक गोल दागकर बिलबाओ की जीत सुनिश्चित की।
गिरोना की ओर से विक्टर सेहानकोव और एरिक गार्सिया ने गोल किए।
गिरोना की हार से ला लीगा के शीर्ष पर रीयाल मैड्रिड (Real Madrid) की छह अंक की बढ़त बरकरार है।
रीयाल मैड्रिड (Real Madrid) के 25 मैच में 62 जबकि दूसरे स्थान पर चल रहे गिरोना के इतने ही मैच में 56 अंक हैं।
| Tweet![]() |