प्रदर्शनकारी सभी महिला पहलवानों को रिहा किया, जन्तर-मन्तर से टैंट और सामान फेंका दिल्ली पुलिस ने

Last Updated 29 May 2023 07:55:37 AM IST

प्रदर्शनकारी पहलवानों को नवनिर्मित संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश करने के आरोप में हिरासत में ली गईं सभी महिला पहलवानों और प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया गया है।


प्रदर्शनकारी पहलवानों का विरोध प्रदर्शन के दौरान का चित्र।

दिल्ली पुलिस (DelhiPolice) के एक अधिकारी ने देर शाम यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और संगीता फोगाट सहित महिला प्रदर्शनकारियों को रिहा कर दिया है।"

साक्षी मलिक ने कहा था कि वे जंतर-मंतर जाएंगे और न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी।

हालांकि, पुलिस ने कहा था कि प्रदर्शनकारियों को जंतर-मंतर पर वापस जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इससे पहले दिन में, ओलंपियन पहलवानों बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और संगीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था, जब वे नवनिर्मित संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर ले जाया गया था, ताकि तीनों के बीच संपर्क नहीं बन पाए।

जन्तर-मन्तर से प्रदर्शनकारियों का सब सामान फेंका

पुलिस ने जंतर-मंतर पर धरना स्थल पर टंगा उनका तिरपाल, चटाई, बिस्तर और सारे सामान फेंक दिए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment