विश्व मुक्केबाजी : दीपक, निशांत व हुसामुद्दीन को कांस्य

Last Updated 13 May 2023 12:31:29 PM IST

भारतीय मुक्केबाज निशांत देव (71 किलो), दीपक भोरिया (51 किलो) और मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलो) को शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिले और भारत ने टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।


दीपक भोरिया

हुसामुद्दीन बदकिस्मत रहे जिन्होंने घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापस ले लिया। हुसामुद्दीन को बुल्गारिया के जे डियाज इबानेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

निशांत का सेमीफाइनल मुकाबला रिव्यू तक पहुंचा और निर्णायकों ने 2022 एशियाई चैंपियन और 2018 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कजाकिस्तान के असलानबेक शिमबेरगेनोव के पक्ष में फैसला दिया।

भोरिया को दो बार के कांस्य पदक विजेता फ्रांस के बिलाल बेनामा ने रोमांचक मुकाबले में बंटे हुए फैसले पर 4-3 से हराया।

भोरिया को 2019 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता अमित पंघाल पर तरजीह देकर टीम में चुना गया था।

भाषा
ताशकंद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment