PSG ने स्टार फुटबॉलर मेस्सी को किया निलंबित, क्लब को बिना बताए की थी सऊदी अरब की यात्रा

Last Updated 03 May 2023 10:43:59 AM IST

फ्रांस की मशहूर फुटबाल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को क्लब की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए निलंबित कर दिया है।


स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (फाइल फोटो)

फ्रांस स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी को पीएसजी की अनुमति के बिना सऊदी अरब की यात्रा करने के लिए निलंबित कर दिया है।इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएट प्रेस को यह जानकारी दी।

इस व्यक्ति ने निलंबन की अवधि के बारे में नहीं बताया लेकिन फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार मेस्सी को दो सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है।

मेस्सी को दो सप्ताह के लिए निलंबित किए जाने का मतलब है कि वह पीएसजी की तरफ से अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

इस व्यक्ति ने एपी को बताया कि विश्व कप चैंपियन मेस्सी टीम के साथ न तो अभ्यास कर सकते हैं और ना ही खेल सकते हैं। उन्हें निलंबन की अवधि का भुगतान भी नहीं किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि पीएसजी ने मेस्सी को यात्रा की अनुमति देने से इंकार कर दिया था। पैंतीस वर्षीय मेस्सी का सऊदी अरब में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यपूर्व के इस देश के साथ व्यावसायिक अनुबंध है।

अर्जेंटीना का यह स्टार खिलाड़ी दो साल पहले बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़ा था। उनकी अगुवाई में अर्जेंटीना ने पिछले साल विश्व कप जीता था।

मेस्सी ने निलंबन को लेकर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।

भाषा
पेरिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment