GT vs DC: कप्तान हार्दिक ने खुद पर ली हार के लिए जिम्मेदारी, कहा- मुझे मैच खत्म करना चाहिए था

Last Updated 03 May 2023 09:50:53 AM IST

गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 44 वां मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जहाँ हार्दिक की टीम को 5 रन से मात मिली।


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में पांच रन की हार के बाद कहा कि विकेट में कोई समस्या नहीं थी और उन्हें अपनी टीम को जीत दिलानी चाहिए थी। दिल्ली के 131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टाइटंस की टीम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पंड्या (53 गेंद में नाबाद 59, सात चौके) के नाबाद अर्धशतक और अभिनव मनोहर (26) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 62 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 125 रन ही बना सकी। राहुल तेवतिया ने सात गेंद में तीन छक्कों से 20 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। यह भी पढ़ें: PBKS vs MI IPL 2023 Preview: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम में खेला जाएगा कल का दूसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स

दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा (23 रन पर दो विकेट) और खलील अहमद (24 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि कुलदीप यादव ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मोहम्मद शमी (11 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद अमन हकीम खान (44 गेंद में 51 रन, तीन छक्के, तीन चौके) के पहले अर्धशतक से बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए आठ विकेट पर 130 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘जाहिर है कि हम किसी भी दिन 129 (130) रन के स्कोर को स्वीकार करते। अंत में राहुल ने हमें वापसी दिलाई। मैंने पूरी कोशिश की लेकिन फायदा नहीं उठा पाया। यह मुझ पर निर्भर करता था। हम उम्मीद कर रहे थे कि बीच में कुछ बड़े ओवर आएं लेकिन उस समय हम लय नहीं पा सके। यह अभिनव के लिए भी नया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं खेल को कैसे खत्म नहीं कर पाया। उनके गेंदबाजों को भी पूरा श्रेय जाता है। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मुकाबले को खत्म नहीं कर सका। मुझे करना चाहिए था।’’ विकेट के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘ विकेट काफी अच्छा था। मुझे लगता है कि यह विकेटों के दबाव से जुड़ा था। मुझे नहीं लगता कि विकेट ने ज्यादा भूमिका निभाई। यह थोड़ा धीमा था, हम यहां के अभ्यस्त नहीं हैं लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने कुछ शुरुआती विकेट खो दिए, जहां हमें कुछ समय लेना चाहिए था। हम बीच में लय हासिल नहीं कर सके। राहुल ने हमें वापसी दिलाई, नहीं तो वह मैच में काफी आगे थे।’’

पंड्या ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ इतना है कि हम हार गए क्योंकि मैं लय हासिल नहीं कर पाया और हम शुरुआत में विकेट गंवाते रहे और इससे हम दबाव में आ गए।’’ पंड्या ने कहा कि उन्हें शमी के लिए दुख है। उन्होंने कहा, ‘‘उसके (शमी के लिए) लिए मुझे दुख है। अगर आप इस तरह की गेंदबाजी करते हैं और टीम को 129 पर रोक देते हैं तो मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने निराश किया।’’
 

भाषा
अहमदाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment