Wrestlers Protest: कुश्ती संघ के खिलाफ फिर प्रदर्शन, जंतर-मंतर पर देश के कईं नामी पहलवान दोबारा धरने पर बैठे

Last Updated 23 Apr 2023 02:56:00 PM IST

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ फिर से विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर आज रविवार को बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित अन्य पहलवान पहुंचे हैं।


एक प्रदर्शनकारी पहलवान ने 'न्यूज एजेंसी' से कहा कि सात महिला पहलवानों, जिसमें एक नाबालिग शामिल है, ने संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज करने से इंकार कर दिया।



पहलवान ने कहा, "हमें कई क्षेत्रों से धमकियां मिल रही हैं। दो महीने इन्तजार के बाद हमने थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन पुलिस अधिकारियों ने हमें बाहर निकाल दिया। हम नहीं जानते कि यहां क्या हो रहा है। हम अपना धरना फिर शुरू करेंगे और जनता-मंतर पर तब तक धरने पर रहेंगे जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती।"

न्यूज एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि प्रदर्शनकारी पहलवान बृज भूषण के खिलाफ फिर से अपना धरना शुरू कर सकते हैं।

पहलवानों के नजदीकी सूत्रों ने 'आईएएनएस' से कहा कि पहलवानों ने धोखा महसूस किया और अपना धरना फिर शुरू कर सकते हैं जब तक बृज भूषण बर्खास्त नहीं किये जाते।

उल्लेखनीय है कि महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति पहलवानों द्वारा इस वर्ष के शुरू में डब्ल्यूएफआई, उसके अध्यक्ष और कोचिंग स्टाफ के खिलाफ लगाए गए मानसिक और यौन शोषण के आरोपों को लेकर अभी भी जांच कर रही है।

समिति फेडेरशन के रोजाना के कामकाज को भी देख रही है क्योंकि खेल मंत्रालय ने बृज भूषण को हस्तक्षेप नहीं करने के लिए कहा है।
 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment