Barcelona Open: अल्काराज का खिताबी मुकाबला सितसिपास से

Last Updated 23 Apr 2023 01:39:36 PM IST

शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) ने ब्रिटेन के डेनियल इवांस (Daniel Evans) को 6-2, 6-2 से हराकर बार्सिलोना ओपन (Barcelona Open) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उनका मुकाबला यूनान के स्टेफानोस सितसिपास (Stefanos Tsitsipas) से होगा।


बार्सिलोना ओपन: अल्काराज का खिताबी मुकाबला सितसिपास से

अल्काराज 2016-18 तक लगातार तीन वर्ष खिताब जीतने वाले राफेल नडाल (Rafael Nadal) के बाद अपने खिताब का बचाव करने वाला पहला खिलाड़ी बनने का प्रयास कर रहे हैं।

अल्काराज का इस वर्ष 22-2 का रिकॉर्ड है। वह 2023 में अपने तीसरे टूर लेवल खिताब के लिए फाइनल में सितसिपास से मुकाबला करेंगे।

ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) और इंडियन वेल्स (indian wells) के चैंपियन का सितसिपास के खिलाफ 3-0 का करियर रिकॉर्ड है। उन्होंने पिछले साल बार्सिलोना के क्वार्टरफाइनल में सितसिपास को तीन सेटों में हराया था।

अल्काराज ने सात ब्रेक अंकों में से पांच को भुनाते हुए मुकाबला 81 मिनट में जीत लिया।

अल्काराज ने कहा, "बार्सिलोना में फाइनल खेलना विशेष है। इस टूर्नामेंट में खेलना मुझे बहुत पसंद है। मैं जब युवा था तब मैं यह टूर्नामेंट देखने आता था। जब मैं 11 या 12 साल का था तो मैं इस क्लब के लिए खेलता था। यहाँ दोबारा ट्रॉफी उठाना मेरे लिए विशेष होगा।"

आईएएनएस
बार्सिलोना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment