महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप : नीतू व स्वीटी बनीं विश्व चैंपियन
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता नीतू गंघास (48 किग्रा) और अनुभवी मुक्केबाज स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने शनिवार को यहां महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्णिम कामयाबी के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
![]() नीतू ने अल्तानसेतसेग को हराया जबकि स्वीटी (दाएं) ने चीन की वांग लिना को दी शिकस्त |
खचाखच भरे केडी जाधव हॉल में खेले गये फाइनल में नीतू (48 किग्रा) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया की लुत्सइखान अल्तानसेत्सेग को 5-0 से हराया। स्वीटी ने 81 किग्राके फाइनल में चीन की वांग लिना को 4-3 से मात देकर भारत का परचम लहराया।
पिछले साल क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर होने वाली नीतू ने इस बार स्वर्ण हासिल करने के लिए मुकाबले की दमदार शुरुआत की और पहला राउंड 5-0 से जीत लिया। दो बार की एशियाई चैंपियन अल्तानसेत्सेग ने दूसरे राउंड में वापसी करने का प्रयास किया लेकिन नीतू ने मुक्कों का शानदार मिशण्रकरके विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजा लिया।
नीतू ने जीत के बाद कहा, आज मुकाबले से पहले मैंने आक्रामक तरीके से खेलने का फैसला किया था और मैं बहुत खुश हूं। ’
दूसरी ओर, स्वीटी को विश्व चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। वांग ने पहले राउंड में स्वीटी को हावी होने का मौका नहीं दिया लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने राउंड की समाप्ति से पहले कुछ शानदार मुक्के बरसाये।
स्वीटी ने पहला और दूसरा राउंड 3-2 से जीता, लेकिन तीसरे राउंड में वह पूरी तरह हावी हो गयीं और 4-1 की जीत के साथ सोना अपने नाम कर लिया। नीतू और स्वीटी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली क्रमश: छठी और सातवीं भारतीय मुक्केबाज बन गयी हैं।
| Tweet![]() |