महाराष्ट्र ओपन : जीवन-बालाजी की जोड़ी रही उपविजेता
एन. श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुंचेझियान महाराष्ट्र ओपन युगल फाइनल में बेल्जियम के सैंडर गिली और जोरान विलेजेन से सीधे सेटों में हार गए।
![]() महाराष्ट्र ओपन में बालाजी और जीवन उप विजेता ट्रॉफी के साथ। |
अपना पहला एटीपी टूर फाइनल खेल रहे बालाजी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम एक घंटे दस मिनट तक चले फाइनल में 4-6, 4-6 से हार गई। बेल्जियम जोड़ी का यह एटीपी विश्व टूर पर छठा खिताब है और 2021 में सिंगापुर ओपन जीतने के बाद से पहला खिताब भी है।
वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने के बाद से पूरे टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले बालाजी और जीवन ने 1-0 की बढ़त बनाकर मैच की विजयी शुरु आत की। हालांकि, गिले-व्लीजेन ने तेजी से गियर बदला और भारतीयों के कुछ अंक बटोरने के बावजूद अंत में 6-4 से शुरुआती सेट अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में ये 2-4 से पिछड़ रहे थे और फिर एक गेम जीतने में सफल रहे। गिले-व्लीगेन ने एक घंटे 10 मिनट में सेट के साथ-साथ मैच और साथ ही साथ खिताब अपने नाम कर लिया।
ग्रीकस्पूर को पहला एटीपी विश्व टूर खिताब
नीदरलैंड के टालोन ग्रीकस्पूर ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में बेंजामिन बोंजी को हराकर पहला एटीपी विश्व टूर खिताब जीत लिया। नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने महाराष्ट्र ओपन के फाइनल में फ्रांस के बोंजी को 4-6, 7-5, 6-3 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों ने बालेवाड़ी स्टेडियम पर जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन किया।
| Tweet![]() |