CWG मेडलिस्ट वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल, NADA ने किया निलंबित

Last Updated 07 Jan 2023 04:31:55 PM IST

देश के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन और दो बार कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली स्टार वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल हो गईं।


वेटलिफ्टर संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल (फाइल फोटो)

दो बार के राष्ट्रमंडल गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक के संजीता चानू डोप परीक्षण में विफल रही हैं और अब उन्हें राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) द्वारा अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। संजीता का सैंपल 30 सितंबर को लिया गया था, जिस दिन उन्होंने कुल 187 किलो वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया था। ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके 'ए' और 'बी' दोनों नमूनों में ड्रोस्तानोलोन, एक एनाबॉलिक स्टेरॉयड की मौजूदगी देखी गई, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में है।

संजीता, जिन्हें अब राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल के सामने पेश होना होगा, उनको इस अपराध के लिए चार साल का निलंबन मिल सकता है। अगर वह दोषी पाई जाती हैं तो वह राष्ट्रीय खेलों में अपना रजत गंवा सकती हैं।

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएलएफ) के प्रमुख सहदेव यादव के हवाले से कहा गया है, "मुझे बहुत दुख है कि इतनी वरिष्ठ भारोत्तोलक डोप टेस्ट में पकड़ी गयीं।"

उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाएं हमारे खेल की छवि को धूमिल करती हैं। सभी जानते हैं कि डोप धोखाधड़ियों के प्रति हमारी सख्त नीति है। हम समय-समय पर शिविरों और टूर्नामेंटों के दौरान अपने भारोत्तोलकों का परीक्षण करवाते हैं और ऐसा कई बार हुआ है, जब उनमें से कई को बाहर जाने के लिए कहा गया है। लेकिन हमें इस तरह से झटका लगता है।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment