फीफा विश्व कप 2022 : सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हरा किया उलटफेर
सऊदी अरब ने फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-सी मुकाबले में मंगलवार को दक्षिण अमेरिका की दिग्गज टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर विश्व कप इतिहास के सबसे बड़े उलटफेरों में से एक को अंजाम दिया।
![]() गोल करने पर खुश सऊदी अरब के सालेह अलशहरी। |
लुसैल स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में विजेता टीम के लिए सालेह अलशहरी (48वां मिनट) और सालेम अलदौसारी (53वां मिनट) ने गोल किये, जबकि अज्रेंटीना का एकमात्र गोल लियोनेल मेसी ने 10वें मिनट में किया।
मेसी ने मैच के 10वें मिनट में ही पेनल्टी स्पॉट को गोल में तब्दील कर अर्जेंटीना को शुरुआती बढ़त दिला दी थी, लेकिन सऊदी ने इसके बाद जोरदार वापसी की और दूसरे हाफ में दो गोल करके इस उलटफेर पर मुहर लगाई।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ सऊदी अरब ग्रुप-सी की अंक तालिका में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि करारी हार के कारण अर्जेंटीना तालिका में सबसे नीचे चली गयी है। मैच से पहले सभी की नजरें मेसी और अर्जेंटीना पर थीं। मेसी की टीम पिछले तीन सालों में लगातार 36 मैच जीतकर टूर्नामेंट में आ रही थी और इटली के 37 जीत के विश्व रिकॉर्ड से सिर्फ एक मैच पीछे थी, लेकिन 53वीं विश्व रैंकिंग वाली सऊदी ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ने की उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सऊदी ने पहले हाफ में पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ के शुरुआती 10 मिनटों में भरपूर दमखम दिखाया। उन्होंने इस दौरान अपने दोनों गोल दागे जो अर्जेंटीना की हार में निर्णायक साबित हुए। इसके बाद अर्जेंटीना ने मैच में वापसी के कई प्रयास किये लेकिन गोलकीपर अल-ओवैस ने कई गोल रोककर विपक्षी टीम के प्रयासों को नाकाम किया।
अर्जेंटीना ने 1990 के बाद से पहली बार विश्व कप का अपना पहला मैच गंवाया है। साथ ही उनका 36 मैचों का विजय रथ भी समाप्त हो गया। इससे पहले उन्हें कोपा अमेरिका 2019 में ब्राजील के हाथों हार मिली थी। मेसी की टीम को अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं बनाये रखने के लिए पोलैंड और मेक्सिको के खिलाफ अपने अगले दो मैचों में जीत दर्ज करनी है।
ट्यूनीशिया ने डेनमार्क को गोलरहित बराबरी पर रोका
ट्यूनीशिया ने विश्व कप फुटबॉल में मंगलवार को यूरोपीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनलिस्ट डेनमार्क को गोल रहित से ड्रॉ पर रोका दिया। यह मौजूदा टूर्नामेंट का पहला गोलरहित मैच है। सऊदी अरब की अज्रेंटीना पर उलटफेर भरी जीत के बाद हुए ग्रुप डी के इस मैच के दौरान स्टेडियम ट्यूनीशिया के समर्थकों से भरा हुआ था। ट्यूनीशिया पहली बार खाड़ी देश में हो रहे विश्व कप में प्रतिस्पर्धा कर रही इस क्षेत्र की चार टीमों में से एक है औरडेनमार्क को बराबरी पर रोकना उसके लिए उपलब्धि की तरह है।
वेल्स ने अमेरिका से हार बचाई
अमेरिका की युवा टीम फीफा विश्व कप में वापसी में जीत के करीब पहुंच गयी थी लेकिन गेरेथ बेल के गोल की मदद से वेल्स ने मैच में 1-1 से ड्रॉ खेला।
बेल ने सोमवार की रात हुए इस फुटबॉल मैच में 82वें मिनट में पेनल्टी किक से गोल कर अपनी टीम को अंक बांटने में सहायता की। अमेरिकी टीम इस ड्रॉ से काफी निराश हो गयी जिससे उसका नॉकआउट चरण की राह और अधिक अनिश्चित हो गयी है। बेल ने इस तरह गोलकीपर मैट टर्नर को छकाते हुए अपना 41वां गोल दागा। 109 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके बेल ने वेल्स को बराबरी पर ला दिया जो 1958 के बाद अपना पहला विश्व कप मैच खेल रही है।
अमेरिका ने टिम विया के 36वें मिनट में किये गये गोल से बढत बना ली थी। अमेरिकी टीम 2018 के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में चूक गयी थी। ब्रेनन जॉनसन ने शॉट लगाया जिसे आरोन रामसे ने इसे बेल की ओर किया लेकिन पेनल्टी स्पॉट के करीब बेल की पीठ गोल की ओर थी। जिमरमैन के गेंद को दूर करने के प्रयास में बेल के बायें पैर से संपर्क हुआ और कतर के रैफरी अब्दुलरहमान अल जासिम ने पेनल्टी दे दी।
| Tweet![]() |