सैफ महिला फुटबॉल: भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से रौंदा

Last Updated 08 Sep 2022 11:39:42 AM IST

गत चैंपियन भारत ने सैफ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए पाकिस्तान को बुधवार को 3-0 से हरा दिया।


सैफ महिला फुटबॉल: भारत ने पाक को 3-0 से रौंदा

दशरथ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विपक्षी कप्तान मारिया जमील खान के आत्मघाती गोल, दांगमयी ग्रेस के पहले हाफ के शानदार गोल और सौम्य गुगुलोथ के इंजरी समय के गोल ने भारत को आसान जीत दिलाई।

इस जीत के साथ भारत ने चैंपियनशिप में अपना अपराजित क्रम 27 मैच पहुंचा दिया है। भारत का अगला मुकाबला शनिवार को मालदीव से होगा।

आईएएनएस
काठमांडू (नेपाल)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment