राष्ट्रीय निशानेबाजी : मानिनी कौशिक ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल ट्रायल जीता

Last Updated 09 Apr 2022 11:34:42 PM IST

राजस्थान की मानिनी कौशिक ने यहां डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में खेले गए स्वर्ण पदक मैच में हरियाणा की निकिता कुंडू को 16-14 से हराकर महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (3पी) टी4 राष्ट्रीय चयन ट्रायल जीत लिया।


राष्ट्रीय निशानेबाजी : मानिनी कौशिक ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल ट्रायल जीता

मानिनी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 600 में से 588 के स्कोर के साथ आठ-महिला सेमीफाइनल चरण में भी शीर्ष स्थान हासिल किया, जहां उन्होंने 403.6 का स्कोर किया।

निकिता क्वालीफायर में 583 के साथ पांचवें स्थान पर रही थी, जबकि मानिनी ने फाइनल में प्रवेश किया था, जिसमें सेमीफाइनल में 400.8 के प्रयास के साथ दूसरा स्थान था। इस स्पर्धा में हरियाणा की मीना कुमारी ने कांस्य पदक जीत सकीं।

जूनियर महिला 3पी टी4 ट्रायल में, हरियाणा की निश्चल और मध्य प्रदेश की आशी चौकसे ने शुक्रवार को खेले गए जूनियर टी 3 ट्रायल के रिपीट में स्वर्ण के लिए मुकाबला किया।



निश्चल इस बार काफी करीब 16-14 स्कोर के साथ एक बार फिर विजयी हुई। निकिता कुंडू ने जूनियर स्पर्धा में कांस्य के साथ दिन का अपना दूसरा पदक जीता और सीनियर स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment