पटना पाइरेट्स प्लेऑफ में, दिल्ली का मैच टाई
तीन बार की पूर्व चैंपियन पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग के सीजन आठ के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम हो गयी है।
![]() बेंगलुरु : प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के मैच का दृश्य। |
पटना ने बृहस्पतिवार को पुणोरी पलटन को 43-26 से पराजित किया। एक अन्य मैच दबंग दिल्ली और गत विजेता बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला 39-39 से टाई पर छूटा।
पटना पाइरेटस ने दूसरे हाफ में शानदार प्रदर्शन किया और अधिकतर अंक बटोरकर जीत सुनिश्चित की। पटना के अब 18 मैचों में 13 जीत और एक टाई के साथ सबसे ज्यादा 70 अंक हैं। पटना को सिर्फ तीन मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा है।
दूसरी ओर पुणोरी पलटन के 16 मैचों में आठ जीत और आठ हार के साथ 42 अंक हैं और वह अभी 11वें स्थान पर है।
पटना के लिए गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 13 रेड अंक बनाये। इसके अलावा सचिन ने छह और शुभम शिंदे ने चार अंक हासिल किये। दूसरी ओर पुणोरी के लिए असलम इनामदारने नौ, मोहित गोयत ने छह और नितिन तोमर ने चार अंक बनाये।
इससे पहले खेले गयो मैच में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्ली के साथ मैच टाई होने पर अंक साझा किया।
यह मैच के आखिरी मिनट में कप्तान नवीन कुमार ने तीन अंक जुटाकर दिल्ली की पकड़ मजबूत कर दी थी लेकिन इसके बाद मंजीत छिल्लर का मैच का आखिरी रेड असफल रहा जिससे मुकाबला बराबरी पर छूटा। दिल्ली के लिए नवीन ने सबसे ज्यादा 16 अंक जुटाए तो वहीं बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह ने भी 16 अंक बटोरे।
| Tweet![]() |