कॉमनवेल्थ गेम्स की मशाल भारत पहुंची

Last Updated 11 Jan 2022 03:07:19 AM IST

बर्मिंघम में इस साल होने वाले 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वीन्स मशाल (बेटन) सोमवार को यहां राष्ट्रीय राजधानी में पहुंची।


नई दिल्ली पहुंचने पर कॉमनवेल्थ गेम्स मशाल लिए आईओए अधिकारी।

क्वीन्स मशाल रिले 12 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित होगी जबकि 14 जनवरी को बेंगलुरू और 15 जनवरी को भुवनेश्वर में इसका आयोजन होगा। मशाल के साथ ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ द्वितीय का संदेश भी है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन 28 जुलाई से आठ अगस्त तक किया जाएगा।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘बर्मिंघम 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की क्वीन्स मशाल रिले की मशाल 10 जनवरी 2022 को दिल्ली पहुंची और बांग्लादेश ओलंपिक संघ के महानिदेशक हामिद इसे बांग्लादेश से लेकर आए।’

इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर आईओए के संयुक्त सचिव और क्वीन्स मशाल रिले समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सदस्यों मुकेश कुमार और हरिओम कौशिक ने भारतीय टेबिल टेनिस महासंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष डा. प्रेम वर्मा और दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स के साथ क्वीन्स मशाल की अगवानी के लिए मौजूद थे।

रिले का आयोजन 13 जनवरी को अहमदाबाद में भी होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया। संबंधिक राज्यों और केंद्र सरकार के कोविड-19 नियमों को लागू करते हुए मशाल रिले का आयोजन किया जाएगा।

मशाल 16 जनवरी को सिंगापुर के लिए रवाना होगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment