एडीलेड इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट : सानिया की जोड़ी सेमीफाइनल में

Last Updated 07 Jan 2022 05:44:47 AM IST

भारत की सानिया मिर्जा और उनकी उक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने बृहस्पतिवार को कड़े मुकाबले में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को हराकर एडीलेड इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।


सानिया मिर्जा और नाडिया किचेनोक

सानिया और नाडिया की जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-0, 1-6, 10-5 से शिकस्त दी।

अब सानिया-नाडिया की जोड़ी का सामना डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा।

सानिया और नाडिया ने इससे पहले पहले दौर में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और गियूलियाना ओल्मोस की जोड़ी को 1-6, 6-3, 10-8 से हराया था।

एडीलेड टूर्नामेंट 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम की तैयारी का टूर्नामेंट है।
 

भाषा
एडीलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment