एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया रवाना

Last Updated 30 Nov 2021 11:10:40 PM IST

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम मंगलवार को कोरिया के लिए रवाना हो गई।


भारतीय महिला हॉकी टीम

यह टूर्नामेंट 5 से 12 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जिसमें भारत का मुकाबला चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया से होगा।

भारत 5 दिसंबर को थाईलैंड के साथ पहला मैच, 6 दिसंबर को मलेशिया और 8 दिसंबर को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया के खिलाफ मैच खेलेगा।

इसके अलावा, भारत 9 दिसंबर को चीन और 11 दिसंबर को जापान से खेलेगा। 12 दिसंबर को फाइनल, पूल के टॉपर और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच होगा।



भारत की महिला हॉकी कप्तान सविता ने टीम के रवाना होने से पहले उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "निश्चित रूप से पूरी टीम उत्साहित है। ओलंपिक के बाद यह हमारा पहला टूर्नामेंट है और हमारी जिम्मेदारी है कि यहां अच्छा प्रदर्शन करें। हमारे पास काफी महिला युवा खिलाड़ी हैं जो टीम का हिस्सा हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करेंगे, उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।"

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment