बैडमिंटन: भारत ने थॉमस कप में निदरलैंड को 5-0 से हराकर की शानदार शुरुआत

Last Updated 11 Oct 2021 10:51:31 PM IST

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ग्रुप सी में निदरलैंड को 5-0 से हराकर थॉमस कप की शानदार शुरुआत की है।


बैडमिंटन: भारत ने थॉमस कप में निदरलैंड को 5-0 से हराकर की शानदार शुरुआत

किदांबी श्रीकांत ने रविवार को जोर्डन क्वीकेल को 21-12, 21-14 से हराया, जबकि सात्विक सैराज और चिराग शेट्टी ने निदरलैंड के रूबेन जिल और टाई वैन डेर लेक्की को 21-19, 21-14 से हराकर 2-0 की बढ़त बना ली।

बी साई प्रनीथ ने रॉबिन मेसमेन को 21-4, 21-12 से हराकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारत की दूसरी युगल जोड़ी, जिसने हाल ही में सुदीरमन कप में कुछ अच्छे प्रदर्शन किए थे, ने समीर से पहले नीदरलैंड के एंडी बुइज्क और ब्रायन वासिंक के खिलाफ 21-12, 21-13 से जीत के साथ 4-0 की बढ़त बनाई। समीर वर्मा ने गिज ड्यूज को 21-6, 21-11 से हराकर क्लीन स्वीप पूरा किया।



भारत ग्रुप सी में चीन, नीदरलैंड और ताहिती के साथ उनके विरोधियों के रूप में है। शीर्ष दो टीमें 16 टीमों की प्रतियोगिता के नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई करेंगी।

आईएएनएस
आरहुस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment