नेशन्स लीग: स्पेन ने इटली का विजय रथ रोक कर फाइनल में जगह बनाई

Last Updated 07 Oct 2021 04:13:45 PM IST

पूर्व विश्व चैंपियन स्पेन ने इटली को उनके घर में 2-1 से हराकर यूएफा नेशन्स लीग के फाइनल में जगह बना ली है। इटली लगातार 37 मुकाबलों से अविजित रही थी लेकिन स्पेन ने उसका विजय रथ थाम दिया।


स्पेन ने इटली का विजय रथ रोक कर फाइनल में जगह बनाई

इससे पहले, स्पेन की ओर से फेरान टोम्स ने 17वें मिनट में गोल कर स्पेन को शुरूआती बढ़त दिलाई। इस बीच, स्पेन की ओर से टोम्स ने दूसरा हॉफ खत्म होने से कुछ समय पहले एक और गोल दाग कर स्पेन की बढ़त को 2-0 किया।

हालांकि, पहला हॉफ खत्म होने से कुछ देर पहले इटली के कप्तान लिओनाडरे बोनुची को रेड कार्ड दिखाया गया। दूसरे हॉफ में इटली 10 खिलाड़ियों के साथ उतरी।

इटली ने बराबरी की पूरी कोशिश की और उसे लोरेंजो पेलेगरिनी ने 83वें मिनट में गोल कर सफलता दिलाई। हालांकि, निर्धारित समय तक इटली स्पेन के गोल की बराबरी नहीं कर सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।

आईएएनएस
रोम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment