सचिन तेंदुलकर ने डेल स्टेन को उनके शानदार करियर के लिए दी बधाई
क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है।
![]() |
सचिन ने ट्वीट कर कहा, "शानदार करियर के लिए बधाई स्टेन। आपके खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार रहा। उम्मीद करता हूं कि आप अपनी दूसरी पारी का भी उसी तरह आनंद लेंगे जैसे पहली पारी का लिया।"
Congratulations on a wonderful career @DaleSteyn62!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 31, 2021
It was always great playing against you.
Hope you enjoy your 2nd innings as much as you enjoyed your 1st. pic.twitter.com/OhhlQEmC7I
महानतम तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट लिए हैं। स्टेन ने 125 वनडे और 47 टी20 मुकाबलों में क्रमश: 196 और 64 विकेट अपने नाम किए हैं।
| Tweet![]() |