सचिन तेंदुलकर ने डेल स्टेन को उनके शानदार करियर के लिए दी बधाई

Last Updated 01 Sep 2021 12:41:51 PM IST

क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी है।


सचिन ने ट्वीट कर कहा, "शानदार करियर के लिए बधाई स्टेन। आपके खिलाफ खेलना हमेशा मजेदार रहा। उम्मीद करता हूं कि आप अपनी दूसरी पारी का भी उसी तरह आनंद लेंगे जैसे पहली पारी का लिया।"

महानतम तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट लिए हैं। स्टेन ने 125 वनडे और 47 टी20 मुकाबलों में क्रमश: 196 और 64 विकेट अपने नाम किए हैं।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment