टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से नाश्ते पर मिले PM मोदी

Last Updated 16 Aug 2021 02:42:46 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से अपने आवास पर नाश्ते पर मुलाकात की।


सोशल मीडिया पर ब्रेकफास्ट के बाद की तस्वीरें शेयर की गईं और तस्वीरों में एथलीट इस पल का लुत्फ उठाते नजर आए।

रविवार को, प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में, भारतीय ओलंपिक एथलीटों की सराहना करते हुए कहा था कि आप सब ने देश को गौरवान्वित किया है जिस पर पूरे देश को गर्व है, और यह भी कह कि उनकी उपलब्धि ने भविष्य की पीढ़ी को भी प्रेरित किया है।

भारत का यह ओलंपिक अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ रहा है, टोक्यो में भारत के नाम कुल सात पदक आए जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य हैं।

 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment