टोक्यो से ओलंपिक पदक विजेता स्वदेश लौटी, हुआ भव्य स्वागत

Last Updated 09 Aug 2021 11:54:55 AM IST

टोक्यो से लौट रहे भारतीय एथलीटों के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उनके स्वदेश लौटने से पहले दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है।


दिल्ली : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ भारतीय ओलंपिक दल का भव्य स्वागत।

एयरपोर्ट के एक अधिारी के मुताबीक, टर्मिनल 2 और 3 के पास एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के कुछ वरिष्ठ अधिकारीयों ने घेरा बंदी किया है।

एथलीटों की फ्लाईट 3 से 4 बजे के बीच लैंड होने की संभावना है।

दिल्ली पुलिस के अलावा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और डॉग स्क्वायड टीमों को भी तैनात किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिाकारी ने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, आम लोगों को यहां इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है, पर लोगों के उत्साह को देखते हुए भीड़ जमा हो सकती है।

इसलिए किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए पुखता इंतजाम किए गए हैं।

सुरक्षा के अलावा दिल्ली पुलिस कोविड के नियमों को भी पालन करने पर ध्यान दे रही है।

एथलीटों के लौटने के बाद शाम को होटल अशोक में एक कार्यक्रम में देश के सभी पदक विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इवेंट के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से बातचीत करेंगे।

जानिए कौन से देश ने कितने मैडल जीते

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सोमवार शाम यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में देश के ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करेगा।

भारत ने सात पदक जीतकर पदकों के लहाज से ओलंपिक में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल की है।

इस में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण शामिल है। भारत के लिए पिछली सबसे बड़ी संख्या लंदन 2012 ओलंपिक खेलों में छह पदकों के साथ थी।

ध्यानचंद स्टेडियम के प्रशासक चंद्र भूषण प्रसाद ने सुरक्षा के लिए अनुरोध करते हुए पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना को एक पत्र में कहा, ओलंपिक पदक विजेता 09.08.2021 को नई दिल्ली पहुंचेंगे और उन्हें मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एक आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

दिल्ली एयरपोर्ट पर ओलंपिक दल का भव्य स्वागत

सम्मान समारोह शाम 6.30 बजे आयोजित किया जाएगा।

स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा के अलावा भारोत्तोलक मीराबाई चानू (रजत), पहलवान रवि दहिया (रजत), बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु (कांस्य), पहलवान बजरंग पुनिया (कांस्य), मुक्केबाज लवलीना बोरगोबेन (कांस्य) और भारतीय पुरुष हॉकी टीम (कांस्य) को सम्मानित किया जाएगा।

 भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल सात पदक जीते, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।

भाषा/आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment