ओलंपिक टीम का हिस्सा बनने का सपना पूरा होने में 12 साल लगे : रोहिदास

Last Updated 13 Jul 2021 04:13:24 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर अमित रोहिदास ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ओलंपिक टीम का हिस्सा बनने का सपना पूरा करने में 12 साल लगे।


ओलंपिक टीम का हिस्सा बनने का सपना पूरा होने में 12 साल लगे : रोहिदास

28 वर्षीय डिफेंडर जिन्होंने भारत के लिए 97 मैच खेले हैं उन्होंने बताया कि वह अपने हर कोच का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनाने में मदद की।

रोहिदास ने कहा, "मुझे यहां पहुंचने में 12 साल लगे और मैं ओलंपिक टीम का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। मेरा सबसे बड़ा सपना अब पूरा हुआ है। मैं अपने हर कोच का आभारी हूं जिन्होंने मुझे एक बेहतर हॉकी खिलाड़ी बनाने में मदद की। मेरा एकमात्र मकसद टोक्यो में सफल कैंपेन करना है।"

उन्होंने कहा, "दिलीप तिर्की ने मेरे गांव के हर उस इंसान को प्रेरित किया है जो हॉकी में दिलचस्पी रखते है। मैं जहां से आता हूं, वहां हॉकी न केवल एक खेल अनुशासन बल्कि सामाजिक-आर्थिक विकास का वाहन है।"



रोहिदास ने 2013 में मलेशिया में हुए सुल्तान अजलान शाह कप से डेब्यू किया था। वह 2013 एशिया कप में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।

रोहिदास ने कहा, "मैं अंडर-18 एशिया कप के लिए चुना गया जहां मुझे सात गोल दागने के कारण बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। इसके बाद मेरा सीनियर टीम में प्रोमोशन हुआ। इसके कुछ समय बाद मैं दिल्ली में हुए एफआईएच जूनियर विश्व कप में उपकप्तान बना जहां हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और मुझे लगा कि मेरे लिए सब खत्म हो गया।"

आईएएनएस
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment