एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे कौशिक, सतीश

Last Updated 19 May 2021 03:19:55 PM IST

टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके मुक्केबाज मनीष कौशिक और सतीश कुमार 21 मई से दुबई में शुरू होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि वे अभी कोविड-19 से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं।


एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे कौशिक, सतीश

नेशनल कैंप से जुड़े एक कोच ने पटियाला से आईएएनएस से कहा, " यह अच्छी खबर है कि कौशिक की हालिया कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन उन्होंने अभी भी सामान्य रूप से ट्रेनिंग शुरू नहीं की है और उन्होंने फैसला किया है कि वह एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे।"

कौशिक आगामी टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों के 63 किग्रा वर्ग में जबकि सतीश 91 किग्रा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों मुक्केबाज पटियाला में नेशनल कैंप में भाग ले रहे हैं।

कोच ने कहा कि इस सप्ताह से हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। उन्होंने कहा, " हम 30 से 40 फीसदी के साथ इसकी शुरूआत करेंगे। हम जल्दबाजी में नहीं है क्योंकि हमारा मुख्य ध्यान टोक्यो ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करना है। सतीश प्रतियोगिता के लिए फिट नहीं है और इसलिए उन्हें ब्रेक दिया गया है।"

भारतीय मुक्केबाजी टीम 22 मई को दुबई के लिए रवाना होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment